कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को रामपुर धमावां गांव पहुंचकर आईजीआरएस शिकायत के निस्तारण का स्थलीय सत्यापन किया। रामपुर धमावां की शिकायतकर्ता शकुंतला देवी ने शिकायत किया था कि उनकी आराजी में विपक्षी की ओर से छह फीट मिट्टी निकालकर भट्ठे पर ले जाया गया है। उसने निकाली गई मिट्टी का मुआवजे की मांग किया था। तहसील प्रशासन की ओर से प्रकरण की जांच खनन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। पाया गया कि अवेदिका के भूमि से मिट्टी भैरव बाबा ब्रिक फील्ड रामपुर धमावां में रमेश सिंह की ओर से सभी काश्तकारों की सहमति से निकाली गई थी। पैसे देने पर आवेदिका द्वारा अपने हिस्से से अधिक धनराशि मांगी जा रहीं थी, जिससे विवाद उत्पन्न था। 13 अगस्त को खनन अधिकारी की उपस्थिति में आवेदिका को पैसे दिलवा दिया गया, जिससे आवेदिका संतुष्...