पीलीभीत, मार्च 4 -- डीएम संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत तहसील के गाँव सिमरिया अनूप समेत कई गांव में आईजीआरएस शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया। सिमरिया अनूप निवासी महेन्द्र पाल पुत्र सुखलाल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायती की थी। ग्राम सिमरिया अनूप में स्थित गाटा संख्या 370 रकबा 0.057 हे. चकरोड कब्जा मुक्त करवाये जाने की मांग की गई। डीएम और तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया, जिसमें ग्राम सिमरिया अनूप में गाटा संख्या 370 रकबा 0.057 हे. भूमि चकमार्ग के रूप में दर्ज कागजात है। शिकायतकर्ता ने इस चकमार्ग से कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। चकमार्ग की पैमाइश कर दी गई है और चकरोड को कब्जा मुक्त करवा दिया गया है। शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करा दिया है, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट है। गाँव दहगला के रोशन लाल पुत्र द...