लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय कक्ष में आईजीआरएस से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस व मुख्यमंत्री संदर्भ से प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी प्रकरण में अनियमितता या लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होगी। शिकायतकर्ताओं से फीडबैक अनिवार्य डॉ. जैकब ने निर्देश दिया कि निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से कॉल कर फीडबैक लेना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस से जुड़े प...