मेरठ, जून 5 -- मेरठ रेंज ने जनसुनवाई समंवय शिकायत निवारण प्रणाली यानि आईजीआरएस में मई माह में समयबद्ध शिकायतों का निस्तारण करते हुए एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह तीसरा मौका है, जब मेरठ रेंज ने सभी रेंज को पछाड़कर यह सफलता अर्जित की है। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर मई के महीने में जो शिकायती पत्र प्राप्त हुए, उनका शासन की मंशानुरूप समयबद्ध निस्तारण कराया गया है। उन्होंने सभी जनपदों के प्रभारियों को इन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने कहा कि पोर्टल पर आई शिकायतों की जांच संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर करें। किसी भी प्रपत्र से जुड़ी जांच आख्या को अपलोड करने से पहले थाना प्रभारी स्वयं भी फीडबैक लें। हर श...