बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद बरेली को प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त हुई है। बरेली ने 140 में से 133 अंक प्राप्त किए हैं। 95 फीसदी अंक पाकर बरेली जिला बलरामपुर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। डीएम अविनाश सिंह ने जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सितम्बर के दौरान जनपद को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट बंद होने जैसी परिस्थितियों ने भी कार्यप्रणाली को प्रभावित किया। इसके बावजूद सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्...