पीलीभीत, सितम्बर 25 -- पीलीभीत। ग्रामीणों द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत के बाद तहसीलदार को साथ लेकर पहुंचे दियोरिया पहुंचे बीसलपुर एमओआईसी ने क्लीनिक सील कर दिया। दुकान स्वामी मौका देखते ही खिसक गया। स्वास्थ्य विभाग की छापामारी से अनाधिकृत तौर पर सक्रिय झोलाछाप में खलबली मच गई। ग्रामीणों की शिकायत पर अधीक्षक बरखेड़ा डा. लोकेश कुमार ने तहसीलदार बीसलपुर के साथ मकरंदपुर चौराहे पर पहुंच कर अनाधिकृत क्लीनिक के बारे में जानकारी की। संतुष्टिजनक परिस्थितियां न मिलने पर अनाधिकृत क्लिनिक सील कर दिया। इस दौरान प्रतिष्ठान संचालक नहीं मिले। बीसलपुर के एमओआईसी डा.लोकेश गंगवार ने बताया कि आईजीआरएस पर शिकायत आई थी। प्रतिष्ठान सील किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...