लखनऊ, नवम्बर 11 -- रहीमाबाद। आईजीआरएस निस्तारण में रहीमाबाद थाना जिले में अव्वल रहा। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अरुण कुमार त्रिगुनायक ने आईजीआरएस निस्तारण में अहम भूमिका निभाने वाली महिला सिपाही को 2100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इंस्पेक्टर बताया कि आईजीआरएस की शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने में महिला सिपाही लक्ष्मी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी अथक मेहनत से थाने को जिले में पहला स्थान मिला है। इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सिपाही लक्ष्मी सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपना काम ईमानदारी से करने की सीख दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...