बागपत, अप्रैल 18 -- कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जन शिकायतों और सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गई और जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। डीएम ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण, समयबद्ध और संतोषजनक हो। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे पोर्टल पर प्राप्त हर संदर्भ को गंभीरता से लें और तय समयसीमा में निस्तारण सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने अतिक्रमण हटाने, स...