भदोही, दिसम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता। प्रदेश सरकार की आनलाईन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) निस्तारण में जिले की पुलिस ने सूबे में टाप किया है। एसपी ने जवानों को बधाईयां दीं। साथ ही आगामी माह और अच्छा काम करने का निर्देश भी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आईजीआरएस निस्तारण में कालीन नगरी की पुलिस लगातार जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर एवं अब पांचवें माह नवंबर में प्रदेश स्तर पर टाप आई है। सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस समय पर गुणवत्ता संग निस्तारण करती है। नवंबर माह की जारी रैकिंग में सूबे में प्रथम स्थान सभी 75 जनपदों में मिला है। पुलिस अधिकारी के साथ ही थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश दिए जाते रहते हैं। इतना ही नहीं, आवेदक पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है अथवा नहीं, इसका भ...