नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में मौसम में अचानक आए बदलाव और दृश्यता के स्तर में गिरावट का असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिचालन पर साफ दिखाई दिया। मंगलवार सुबह तक दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 126 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली से रवाना होने वाली 49 घरेलू उड़ानें और यहां आने वाली 77 उड़ानें रद्द रहीं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की तुलना में मंगलवार को दृश्यता के स्तर में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन परिचालन पर सोमवार को रद्द और विलंबित उड़ानों का असर बना रहा। इसके साथ ही सुबह के समय कम दृश्यता के कारण भी उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। सोमवार को हालात और ज्यादा खराब रहे थे, जब कुल 228 उड़ानें रद्द करनी पड़...