नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे दो यात्रियों के पास से 4.94 किलोग्राम हरे रंग का मादक पदार्थ (गांजा/मारिजुआना) बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4.94 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई 24 अक्तूबर को फ्लाइट संख्या एसजी-88 से आए यात्रियों पर की गई। दोनों को टर्मिनल-3 के ग्रीन चैनल पर एक्स-रे जांच के दौरान रोका गया, जहां उनके दो बैगों से आठ पीले पॉलीथिन पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में गांजा छिपाकर रखा गया था। प्रारंभिक परीक्षण में पदार्थ मारिजुआना पाया गया। पूछताछ के बाद दोनों यात्रियों ने चार रिसीवरों के नाम उजागर किए, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में यह सामने आया कि सभी आर...