भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू में नैक मूल्यांकन से जुड़े इंटर्नल क्वालिटी एश्योरेंस सेल यानी आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. जगधर मंडल ने इस्तीफा दे दिया है। इस आशय का पत्र उन्होने विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज भी दिया है। इस्तीफे के बाबत चर्चा है कि प्रमोशन से जुड़ी फाइलों के आवंटन किए जाने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। हालांकि उन्होंने इस्तीफा के कारणों के बाबत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। टीएमबीयू के पूर्व कुलपति जवाहर लाल के समय कुलपति आवास पर रखवाए गये प्रमोशन की फाइलों को वहां से हटाकर आईक्यूएसी में रखने को कहा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...