बरेली, जनवरी 30 -- छठी शकुंतला देवी मेमोरियल प्राइजमनी क्रिकेट लीग के फाइनल में आईके रेड ने एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी को 86 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। डोहरा स्टेडियम में आईके कलेक्शन रेड ने 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए। आर्यन चौधरी ने 46 गेंद में 81 रनों की पारी खेली। एसआरएमएस 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सका। आईके रेड की ओर से पर्व सिंह ने 4 ओवर मे मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने विजेता व उपविजेता टीम को विनर व रनर ट्रॉफी व प्राइजमनी दी। डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल ने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी प्रदान की। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, बीसीए के संरक्षक आदित्य मूर्ति, उद्यमी अजय शुक्ला, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ एमएल मौर्या, लाल बहादुर गंगवार आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प...