मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) अपने सीएसआर फंड से मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में 15 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाएगा। जिसका एमओयू डीएम और नगर आयुक्त की मौजूदगी में कम्पनी के चीफ मैनेजर (एचआर) राजीव गुप्ता ने साइन किया। मौके पर मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार भी मौजूद थे। विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि मुंगेर व जमालपुर में पाइप लाइन से पीएनजी गैस की आपूर्ति कर रही आईओसीएल कम्पनी द्वारा से क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाने का आग्रह किया गया था। कम्पनी ने सीएसआर फंड से मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में 15 हाईमास्ट लाइट लगाने पर सहमति जताई। तत्पश्चात समाहरणालय में डीएम निखिल धनराज और नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के समक्ष कम्पनी के चीफ मैनेजर ने एमओयू साइन किया। विधायक ने बताया कि कम्पनी द्वारा हाई...