आगरा, मार्च 1 -- इंडियन ओवरसीज बैंक की आगरा मुख्य शाखा के नए परिसर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। एमजी रोड पर विधि संकाय के समक्ष इस शाखा के उद्घाटन के समय वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजन वर्मा, शाखा प्रमुख विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया गया कि यह नया परिसर ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया। अतिथियों में लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...