अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रागनरायन मूक बधिर विधालय सासनी गेट अलीगढ़ को शुक्रवार को सीएसआर फंड के तहत इण्डियन आयल कारपोरेशन बच्चों के लिए 35 सीटर बस को दान किया। स्टेट हेड हेमंत राठौर, आशालता सचदेवा जनरल मैनेजर प्रधानाचार्य रामजीलाल मथुरिया को बस की चाबी सौंपी। सीएसआर फंड से मिली 35 सीटर बस का उद्घाटन स्कूल बच्चों को बैठाकर झंडी दिखाकर किया गया। स्टेट हेड हेमंत राठौर साहब ने कहा कि श्रवण दिव्यांगो के लिए दिए जा रहे शिक्षण एवं प्रशिक्षण की सराहना करते हुए भविष्य में भी और अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया। विधालय के प्रधानाचार्य रामजीलाल मथुरिया ने बस की चाबी प्राप्त कर आईओसीएल की प्रशन्सा करते हुए बताया कि पूर्व में भी आईओसी द्वारा विधालय में 10 हार्स पावर का सोलार पैनल, दस कम्प्यूटर, दस सिलाई मशीन, एक वाटर कूलर, दो प्र...