सराईकेला, दिसम्बर 28 -- सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने आज अपने करीबी सहयोगी संतोष महतो के सुपुत्र, सिविल इंजीनियरिंग (IES) में 140वीं रैंक हासिल करने वाले संजय कुमार महतो को उनके आवास पर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। बधाई देने में सरायकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी थे, इस अवसर पर श्री चौधरी ने भावपूर्ण शब्दों में कहा, "मेहनत लग्न और निष्ठा से मंजिल पाई जा सकती है। UPSC सिविल इंजीनियरिंग जैसी देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में 140वीं रैंक हासिल कर संजय ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गाँव‑समाज के लिए गौरव का विषय बना दिया है। उनकी यह अद्भुत सफलता यह सिद्ध करती है कि कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और दृढ़ संकल्प से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। श्री चौधरी ने आगे कह...