मेरठ, फरवरी 14 -- मेरठ। आईएससी यानी 12 वीं की परीक्षाएं मेरठ में आज 14 फरवरी जबकि आईसीएसई (10वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। 12वीं में पेपर गुरुवार से शुरू हो चुके हैं, लेकिन मेरठ में आज पहला पेपर होगा। मेरठ में दसवीं में 1588 और 12वीं में 891 परीक्षार्थी पेपर देंगे। मेरठ में कुल 2479 विद्यार्थियों को दोनों कक्षाओं में पेपर देने हैं। पेपर दो बजे से होगा और परीक्षाएं पांच अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं का पेपर 11 बजे से शुरू होगा। ये पेपर 27 मार्च तक चलेंगे। मेरठ में सेंट मेरीज, सोफिया गर्ल्स स्कूल, सेंट थॉमस, आल सेंट्स, सेंट जेम्स, सेंट फ्रांसिस स्कूल एवं आरके इंटरनेशनल स्कूल के छात्र उक्त परीक्षा में शामिल होंगे। ----- कल से सीबीएसई की परीक्षाएं, 32 केंद्रों पर होंगे पेपर सीबीएसई 10-12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो ...