देहरादून, नवम्बर 20 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद एमडीडीए एक्शन मोड में आ गया। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आईएसबीटी में 24 घंटे में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को आईएसबीटी में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। अभियान के दौरान न केवल आईएसबीटी परिसर, बल्कि उसके बाहर मुख्य मार्ग तक सफाई कार्य किया गया। कूड़ा हटाने के साथ-साथ नालियों की सफाई, बस स्टैंड के विभिन्न ब्लॉकों और प्रतीक्षालयों की सफाई भी की गई, ताकि यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। स्वच्छता अभियान के दौरान परिवहन निगम और अन्य बस ऑपरेटरों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को भी जागरूक किया गया। उन्हें पॉलिथीन बैग प्रदान कर समझाया गया कि बसों का कचरा खुले में न फेंकें, बल्कि पॉलिथीन बैग में इकट्ठा कर नि...