धनबाद, दिसम्बर 1 -- चासनाला प्रतिनिधि आईएसएल सुदामडीह की ओर पाथरडीह अजमेरा खेल मैदान में रविवार को ओपेन चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान नुक्कड़ नाटक भी हुआ। प्रतियोगिता में पांच से 12 वर्ष तक के आस पास के 296 बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को दो समूह में बांटा गया था। विद्यालय के प्राचार्य एसके राम ने कहा कि समाज में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना ही प्रतियोगिता का उद्देश्य है। मौके पर विद्यालय सचिव राजीव सिंह ने भी संबोधित किया। सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बाकी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर पूनम सिंह, रंजना कुमारी, श्वेता सिंह, आशीष बनर्जी, संजीत चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...