नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली। आईएलएंडएफएस समूह ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने समाधान प्रक्रिया के तहत पात्र ऋणदाताओं को 5,000 करोड़ रुपये का अंतरिम भुगतान शुरू किया है। कंपनी ने कहा कि इस भुगतान के बाद कुल ऋण अदायगी लगभग 43,000 करोड़ रुपये होगी। यह राशि ऋण समाधान के कुल अनुमानित लक्ष्य 61,000 करोड़ रुपये के 70 प्रतिशत से अधिक है। यह राशि कुछ बैंकों और संस्थानों को दी जाएगी, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, डीबीएस, एलआईसी एमएफ और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...