मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन व गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आईएम चेस कोचिंग कैंप सीजन-2 का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक मुजफ्फरपुर क्लब के सभागार में किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव हिमांशु कुमार ने बताया कि चेस के इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा खिलाड़ियों को चेस का टिप्स देंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न कैटेगरी में जिला टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ियों के लिए 45 हजार रुपये की राशि रखी गई है। एक व दो मार्च को राज्यस्तरीय गायत्री मेमोरियल चेस टूर्नामेंट का आयोजन क्लब में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...