संभल, मई 10 -- रेलवे ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेला गया। सेमीफाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा दिलों की धड़कनों को रोकने वाला मैच सुपर ओवर तक गया। जिसमें आई एम इंटर कालेज ने वेल्कम क्लब को हराकर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच आई एम इण्टर कालेज और वैलकम क्लब के बीच खेला गया। आईएम इंटर कालेज के खिलाड़ी अमीरुल को मेन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। वैलकम क्लब के कप्तान जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया आई एम इण्टर कालेज ने बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में आठ विकेट 53 रन बनाए आई एम इण्टर कालेज के बल्लेबाज इमाम ने 13 रन बनाए वही वैलकम क्लब के गेंदबाज अमान, रईस और जमाल अख्तर ने दो दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए वैलकम क्लब भी आठ ओवर में तीन विकेट पर 53 रन बना सकी दिलो की...