फरीदाबाद, अक्टूबर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमटी में खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे उद्यमियों के लिए राहत की खबर है। औद्योगिक विकास को गति देने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने जर्जर हो चुकी सड़कों को नए सिरे से बनाने की योजना तैयार की है। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दीवाली बाद सड़कों को निर्माण शुरू होने की उम्मीद है, जिससे करीब दो हजार उद्योगों को लाभ होगा। योजना पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत 45 और 90 मीटर चौड़ी सड़कों पर नया फ्लेक्सिबल ओवरले बिछाया जाएगा। आईएमटी क्षेत्र में कई सड़कें लंबे समय से बदहाल स्थिति में हैं। भारी वाहनों की आवाजाही और लगातार बढ़ते औद्योगिक दबाव के कारण सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात के मौसम...