सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चल रहे एक माह के योग महोत्सव के नौवें दिन का आयोजन गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में संपन्न हुआ। आईएमए सहारनपुर के सहयोग से आयोजित योगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवि कुलपति प्रो. वाई विमला रही। योगाचार्य आचार्य भीम द्वारा शिविर में प्राणायाम, कपालभाति, सुखासन, पद्मासन सहित अनेक योग मुद्राओं का अभ्यास कराया। उन्होंने इन आसनों के लाभ और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। आचार्य ने कहा कि योग ने भारत को वैश्विक पहचान दिलाई है। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान एवं सचिव डॉ. महेश चंद्र ने कहा कि निरोगी शरीर और स्वस्थ मानसिकता, व्यक्तित्व को उच्च शिखर तक ले जाती है। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल, सोशल सचिव डॉ. विनीता मल्होत्रा, डॉ. स्वर्णजीत सिंह...