मेरठ, मई 5 -- मेरठ। आईएमए हाल में संगीतज्ञ पंडित प्रेम प्रकाश जौहरी की स्मृति में परंपरा संस्था के तत्वावधान में शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया। सितार वादक सुहैल सईद ने वाचस्पति राग की प्रस्तुति दी। वाचस्पति राग और तीन ताल राग यमन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। सुहैल सईद ने इलेक्टिक सितार पर राग जोग की भी प्रस्तुति दी। मंच संचालन करते हुए सुहानी जौहरी ने बताया कि परम्परा संस्था आईएमए में हर साल पंडित प्रेम प्रकाश जौहरी की याद में शास्त्रीय संगीत का आयोजन करती है। पंडित प्रेम प्रकाश जौहरी ने संगीत की शिक्षा उस्ताद अमीर खान से प्राप्त की थी। 1962 में पंडित प्रेम प्रकाश जौहरी आरजी पीजी कालेज में प्रवक्ता रहे थे। सुशील कुमार गायक और संगीतकार विशाल भारद्वाज, डाक्टर उमा गर्ग पंडित प्रेम प्रकाश जौहरी के शिष्य हैं। शास्त्रीय संगीत के इस आयोजन मे...