मुजफ्फर नगर, मई 1 -- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टी.बी उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा के द्वारा 60 टीबी के मरीजों को बालाजी चौक स्थित डॉक्टर सुनील चौधरी के नर्सिंग होम में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ की पोषण पोटली सीएमओ डा. सुनील तेवतिया द्वारा वितरित की गई। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. लोकेश गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा टी.बी .मरीज के खाते में उनके पोषण को और अधिक बेहतर बनाने हेतु इलाज के दौरान तीन-तीन हजार रुपये दो किस्तों में दिये जाते हैं। इस अवसर पर डा. सुनील चौधरी एवं सचिव डा. मनोज काबरा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...