गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद। महिला चिकित्सकों के बीच सोमवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें आईएमए वेस्ट, आईएमए गाजियाबाद और आईएमए नोएडा एक्सटेंशन की टीमों ने भाग लिया। तीनों टीमों के बीच दो-दो मैच खेले गए। आईएमए वेस्ट की टीम दो मैच जीतकर विजयी रही। गाजियाबाद की टीम एक मैच जीतकर दूसरे नंबर पर रही, जबकि नोएडा एक्सटेंशन की महिला डॉक्टर एक भी मैच नहीं जीत सकीं। आईएमए गाजियाबाद की तरफ से टीम में डॉ.अल्पना कंसल, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ. सीमा वार्ष्णेय, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. किरण, डॉ. अरुणा अग्रवाल, डॉ. आकांक्षा कंसल, डॉ. कनिका, डॉ. नेहा पोद्दार, डॉ. शालिनी अग्रवाल, डॉ. एकता और भावना प्लेयर्स थीं। डॉ. संदीप वार्ष्णेय और गोल्डी ने टीम को गाइड किया। गाजियाबाद टीम की खिलाड़ी डॉ. एकता 84 रन नॉट आउट रहकर वुमन ऑफ द मैच रहीं। आईएमए वेस्ट के अ...