बरेली, सितम्बर 21 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में चुनाव के लिए रविवार सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने के पहले इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी ने मतगणना स्थल से लेकर मतदान स्थल तक का निरीक्षण किया। उनकी रिपोर्ट के बाद सुबह 9 बजे से वोट पड़ना शुरू हुआ। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार डॉक्टर ने दावेदारी की है। शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और रात तक परिणाम आ जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...