भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एपीआई भागलपुर ब्रांच एवं आईएमए द्वारा रविवार को आईएमए भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी एपीआई भागलपुर के सचिव डॉ. मनीष कुमार व आईएमए के सचिव आरपी जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित इस शिविर में न केवल लोगों का इलाज किया जाएगा, बल्कि हृदय रोगों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। वहीं इस शिविर में ब्लड शुगर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, इसीजी जांच किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...