मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता रोटरी क्लब मेरठ सम्राट की ओर से रविवार को आईएमए ब्लड सेंटर मेरठ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष वरुण बंसल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सचिव प्रतीक जैन, कोषाध्यक्ष पीयूष जैन, गौरव बंसल, वरुण जैन, अनंत गर्ग, विपुल गुप्ता, अंकुर जैन, आकाश सचदेवा आदि सदस्यों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब मेरठ सम्राट के अध्यक्ष वरुण बंसल ने कहा कि वे उन सभी के प्रति अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं जो रक्तदान करने और शिविर को सफल बनाने के लिए आगे आए। एकत्र की गई रक्त की प्रत्येक यूनिट में तीन लोगों तक की जान बचाने की क्षमता है। रक्तदान शिविर का आयोजन सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए किया गया। इस शिविर में रोटरियन असीम जैन का विशे...