बरेली, दिसम्बर 7 -- आईएमए प्रीमियर लीग सीजन-7 की शुरुआत शनिवार को गंगाशील स्टेडियम कमुआ में हुई। इसका शुभारंभ पूर्व महापौर डॉ. आईएस तोमर और विशिष्ट अतिथि डॉ. रवीश अग्रवाल ने किया। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने गुब्बारे और सफेद कबूतर उड़ाए। आईएमए परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. डॉ. निशांत गुप्ता को श्रद्धांजलि दी। यहां आईएमए का झंडा फहराया गया। डॉ. आईएस तोमर और डॉ. रवीश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले दिन टीमों के बीच लीग मैच खेले गए। यहां आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव, सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. कामेंद्र सिंह, डॉ. विमल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...