रांची, मई 5 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के वकीलों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमाार सिंह ने एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। आईएमए, झारखंड के सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य में वकीलों को वित्तीय लाभ, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख की सहायता व अन्य लाभकारी कार्य बहुत ही सराहणीय है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कृपया राज्य के चिकित्सकों पर भी ध्यान देने का कष्ट करें। चिकित्सकों की लंबित मांगें, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन किए जाने का आदेश जारी करने की कृपा करें। इससे सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्ता...