गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर। आईएमए सचिव डॉ. वाई सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ महाराज एवं महंत अवेद्यनाथ महाराज के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में चिकित्सकों एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित किया। डॉ. वाई सिंह ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं महंत अवेद्यनाथ महाराज केवल गोरखनाथ मठ के पीठाधीश्वर ही नहीं, बल्कि वे समाज को दिशा देने वाले संत, गरीबों के सहारा बनने वाले समाजसेवी और जनता के दुख-दर्द को समझने वाले जननेता भी थे। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...