धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद झारखंड के विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्त की गंभीर कमी को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) झारखंड ने राज्यभर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने की अपील की है। आईएमए झारखंड के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बताया कि राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान रिम्स रांची समेत अन्य अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी बनी हुई है। यही स्थिति काफी चिंताजनक है। डॉ सिंह ने कहा कि रक्त की कमी के कारण आपातकालीन, शल्य चिकित्सा, प्रसूति और गहन चिकित्सा इकाइयों में मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। संगठन ने सभी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों, गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे जिलों में ब्लड बैंकों और सिविल सर्जनों के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाएं। आईएमए ने अपनी सभी शाखाओं से भी सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

हिंद...