देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। आईएमए हॉल देवघर में सोमवार को वरिष्ठ चिकित्सक स्व. डॉ. कुमार विनोद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें आईएमए के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर आईएमए देवघर के सचिव डॉ.गौरी शंकर ने कहा कि वे डॉ. कुमार अनिकेत के पिता एवं डॉ. श्रुति के ससुर थे। उन्होंने बिहार सरकार के चिकित्सक के रूप में जमुई में स्वास्थ्य सेवाएं दी। साथ ही देवघर में भी अपने निजी अस्पताल में सेवाएं दी। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में आईएमए के अधिकतर वरिष्ठ एवं अन्य चिकित्सक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...