बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती। 'विश्व मधुमेह दिवस' आईएमए ने 'आओ गांव चलें' कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी मरवटिया में शुक्रवार को निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। 225 रोगियों का रक्त परीक्षण किया गया। उद्घाटन सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि जागरूकता, दिनचर्या में बदलाव और खानपान को नियंत्रित कर मधुमेह को सामान्य स्तर पर लाया जा सकता है। 'आओ गांव चलें' अभियान की स्थायी समिति के सदस्य एवं जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुनियाभर में शुगर की बी्मारी से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं। इससे हृदय, आंख और गुर्दे के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। डायबिटीज की बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, डॉ. फिरोज खान, डॉ. आरएन चौधरी, डॉ. नवीन कुमार,डॉ. एनके चौधरी, डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप कुम...