देवघर, अक्टूबर 25 -- देवघर। आईएमए हॉल देवघर में शुक्रवार को दो वरिष्ठ चिकित्सकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 23 अक्टूबर 2025 का दिन देवघर के चिकित्सा क्षेत्र के लिए दुखद रहा। इस दिन सुबह में 89 वर्ष के डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा और शाम को 87 वर्ष के डॉ. प्रचेता नंदन चक्रवर्ती (काजल दा) ने अंतिम सांस ली। डॉ. एपी सिन्हा ने लंबे समय तक चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में देवघर के लोगों को अपनी सेवाएं दी। काजल दा श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर के कनिष्ठ सुपुत्र थे। उन्होंने कोलकाता मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस एवं पटना मेडिकल कॉलेज से प्लास्टिक सर्जरी की पढ़ाई की। मेडिकल सेवा के अलावा वे सत्संग आश्रम की विचारधारा का भी प्रसार में अपना पूरा योगदान देते थे। प्रार्थना सभा में वरिष्ठ चिकित्सकों ने दोनों दिवंगत चिकित्सकों के साथ अपन...