वाराणसी, नवम्बर 24 -- आईएमए चुनाव में नामांकन आज से वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की नई कार्यकारिणी (2025-26) के चुनाव के लिए 79 पदों पर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि छह दिसंबर है। चुनाव 21 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी डॉ. अजीत सैगल ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष (1), उपाध्यक्ष (3), संयुक्त सचिव (2), वित्त सचिव, साइंटिफिक सचिव, सचिव जनसंपर्क, सोशल सेक्रेटरी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी, प्रॉपर्टी सेक्रेटरी, इंटरनल ऑडिटर (प्रत्येक 1) के पदों के लिए होगा। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर के 21 और रिप्रजेंटेशन टू स्टेट काउंसिल के 44 पदों पर भी चुनाव होगा। नामांकन फार्म 24 से 29 नवंबर तक उपलब्ध होंगे। नाम वापसी 10 दिसंबर तक होगी, जबकि उ...