वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), वाराणसी शाखा की नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन की अंतिम तिथि पर काफी गहमागहमी रही। अंतिम दिन 30 से अधिक डॉक्टरों ने नामांकन किया, जिससे अब तक कुल 162 डॉक्टरों ने पंजीकरण करा लिया है। अंतिम दिन डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह ने अध्यक्ष और डॉ. अतुल सिंह ने सचिव पद के लिए नामांकन किया। वहीं, डॉ. अमित कुमार सिंह ने वित्त सचिव, डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने वैज्ञानिक सचिव और डॉ. कर्मराज सिंह ने सामाजिक सचिव पद के लिए नामांकन किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय राय, डॉ. ओपी तिवारी, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. कार्तिकेय सिंह, डॉ. अशोक कुमार राय, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. मधु अग्रवाल और बीएचयू आईएमएस ईएनटी विभाग के प्रो. विश्वंभर सिंह ने स्टेट काउंसिल के सदस्य पद के लिए ...