मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मीटिंग में वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए डॉ. यश अग्रवाल को अध्यक्ष और अभिषेक गौड को सचिव चुना गया है। कोषाध्यक्ष के लिए डॉक्टर ईश्वर चंद्रा को चुना गया। इसी बैठक में 2026-27 के लिए अध्यक्ष पद के लिए डा. पंकज सिंह के नाम की घोषणा हुई। आईएमए मुजफ्फरनगर चैप्टर के मीडिया प्रभारी बने डा. अनुज माहेश्वरी ने बताया कि नए पदाधिकारियों की घोषणा के लिए बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुनील चौधरी एवं संचालन डॉ मनोज काबरा ने किया। मीटिंग में वर्ष 2024-25 आईएमए के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसकी सरहाना मीटिंग में उपस्थित समस्त चिकित्सकों ने करते हुए बधाई दी। मीटिंग में डॉ. एसी गुप्ता, डा. आरएस गोयल, ड...