पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन ने जिला स्कूल रोड स्थित कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर डॉ. आलोक कुमार को आईएमए के अध्यक्ष बनने पर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। डॉ.आलोक कुमार बिहार स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के साथ साथ पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के भी सम्मानित पदाधिकारी हैं। पीडीसीए अध्यक्ष नवीन सिंह एवं सचिव विजय शंकर ने संयुक्त रूप से खुशी जाहिर की है। आईएमए के अध्यक्ष बनने पर संगठन के सदस्यों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में पीडीसीए के नवीन सिंह, विजय शंकर सिंह, कृष्णा कुमार, शशांक शेखर सिंह, तौफीक आलम, राजीव कुमार उर्फ विक्की,राजू झा, मुरारी सिंह, पवन कुमार पोद्दार, मनोहर कुमार,अक्षत कुमार, प्रियांशु , अनिल लोहिया प्रमुख है...