हजारीबाग, फरवरी 22 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू प्रखंड अंतर्गत पिपचो में स्थित आईएमएस एमएमएम स्कूल में शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मौके पर प्रिंसिपल किंसले बरबास ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कविता पाठ, नृत्य, माइम, हास्य नाटक, झांकी, एकल गायन और कठपुतली नृत्य जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य डॉ. बिमल कुमार मिश्रा ने शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया और छात्रों को कड़ी मेहनत, माता-पिता का सम्मान और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए। एलएनटी हजारीबाग के उप परियोजना प्रबंधक अशोक साहा ने पेयजल सुविधा के महत्व पर प्रकाश डाला और ब...