देहरादून, जून 23 -- हर्षल फाउंडेशन ने सोमवार को आईएमएस यूनिसन विवि के सहयोग से विवि परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 61 यूनिट रक्तदान किया गया।शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टण्डन, संरक्षक मेजर जनरल शम्मी सब्बरवाल, ब्रिगेडियर केजी बहल और पूर्व राज्यमंत्री राज कुमार पुरोहित ने किया। इस दौरान चंद्र वीर गायत्री, प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष अनुपम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रेश गोयल, संयोजक सिंधु गुप्ता और निधि गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे। विवि के वाइस चांसलर डा अनिल सुब्बाराव और प्रशासनिक अधिकारी समीर जखमोला ने भी रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...