बरेली, दिसम्बर 6 -- आईएमए द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग सीजन-7 का आगाज शनिवार को सुबह आठ बजे गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के स्टेडियम में होगा। इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें चार महिला टीमें, दो बच्चों की टीमें और दो सीनियर डॉक्टरों की टीमें शामिल हैं। सभी डॉक्टर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इस खेल उत्सव में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। पिछले एक महीने से खिलाड़ी मैदान और घरों के आसपास लगातार अभ्यास कर रहे हैं। दिन-रात की गई इस मेहनत का परिणाम सात दिसम्बर की शाम तक सामने आएगा। यह जानकारी आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव और सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...