काशीपुर, जनवरी 19 -- काशीपुर, संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के वार्षिक प्रमुख महोत्सव अग्नित्रय 12.0 के 12 वें संस्करण का रविवार को समापन हुआ। खेल तालिका में आईएमआई नई दिल्ली और काशीपुर थ्रोबॉल में विजेता रही। प्रतियोगिता में एमडीआई ने पुरुष बैडमिंटन, पुरुष बास्केटबॉल और फुटसल में तीन खिताब जीते। वहीं आईएमआई ने महिला बास्केटबॉल, महिला वॉलीबॉल और टेबल टेनिस में जीत दर्ज कर तीन खिताब अपने नाम किए। आईआईएम अमृतसर ने शतरंज और फ्रिसबी स्पर्धाओं में दो खिताब जीते। जबकि आईआईएम जम्मू ने आईआईएम अमृतसर को पराजित करते हुए क्रिकेट चैंपियनशिप अपने नाम की। आईआईएम काशीपुर ने आईएमआई को हराकर थ्रोबॉल का खिताब जीता। वहीं आईआईएम सिरमौर ने पुरुष वॉलीबॉल में आईआईएम अमृतसर को हराकर विजय प्राप्त की। रविवार को समापन संध्या पर एकल नृत्य प्रस्तुतियों औ...