नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- कोलकाता। आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लि. ने कहा कि उसने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का स्वैच्छिक परिसमापन पूरा कर लिया है। इसके साथ वह इस अंतरराष्ट्रीय उद्यम से अलग हो गई है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि इस परिसमापन में आईएफबी एग्रो मरीन (एफजेडई) और दुबई स्थित उसके प्रतिनिधि कार्यालय को बंद करना शामिल है। इस अनुषंगी कंपनी का गठन 20 अप्रैल, 2017 को शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन अथॉरिटी में किया गया था। यह मुख्य रूप से समुद्री खाद्य उत्पादों के कारोबार में लगी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...