मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से कई छात्रों का चयन किया गया। डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छह, डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 24, डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के सात, डिप्लोमा, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 13 विद्यार्थियों का नोएडा कंपनी सुब्रोस लिमिटेड में आकर्षक वेतनमान पर चयन हुआ है। विवि के कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी। यहां ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक केके बंसल, डॉ. वैभव त्रिवेदी, आशीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजीव भारद्वाज, अरविंद चौधरी, मो. जावेद, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...