पटना, नवम्बर 10 -- यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) मेन परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 16 से 23 नवंबर तक किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड और एक मान्य फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गयी कि वे परीक्षा केंद्र का स्थान एक दिन पहले जाकर देख लें ताकि परीक्षा के दिन कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...