कोटद्वार, मई 21 -- इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज कोटद्वार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वयं और सामाजिक विकास कार्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग बीबीए के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर चलाए गए अभियानों की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने उनको स्वच्छता के लिए सम्मानित किया। बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कालेज के सभागार में आयोजित संगोष्ठी का बतौर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता ने शुभारंभ किया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक बीएस नेगी ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। नगर आयुक्त ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में हाईजीन एवरनेश कार्यक्रम, नगर निगम के विभिन्न पाकों और सिद्धबली मंदिर परिसर में चलाए गए स्वच्छता और जागरुकता अभियान चलाने के लिए 24 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्म...